कैबिनेट मंत्री की बहू व पौत्रों ने कोरोना को मात देकर जीती जंग
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 16 July, 2020 16:22
- 2020

prakash prabhaw news
कैबिनेट मंत्री की बहू व पौत्रों ने कोरोना को मात देकर जीती जंग
रिपोर्ट जितेंद्र कुमार वर्मा
प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश
सरकार के ग्राम्य विकास मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह (मोती) की बहू व उनके दो पौत्र कोरोना से जंग जीतकर घर वापस आ गए हैं। मंत्री व उनकी पत्नी की रिपोर्ट भी निगेटिव आ चुकी है लेकिन अभी उन्हें दो दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा। मंत्री व उनकी पत्नी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के दो दिन बाद उनकी बहू व दो पौत्रों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी।
इसके बाद सभी को एसपीजीआई लखनऊ में भर्ती कराया गया था। मंगलवार को रात आई रिपोर्ट में कैबिनेट मंत्री, उनकी पत्नी, बहू व दोनों पौत्र निगेटिव बताए गए।
देर रात उनकी बहू और दो पौत्रों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। डिस्चार्ज होने वाले परिजन मंत्री के लखनऊ स्थित आवास पर हैं।
कैबिनेट मंत्री व उनकी पत्नी की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी सुरक्षा के लिहाज से अस्पताल प्रशासन ने उन्हें दो दिन बाद डिस्चार्ज करने का फैसला लिया है।
Comments