कबाड़ में बिक रहा सब कुछ, नहीं हो रही है जांच
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 18 February, 2022 19:41
- 824

प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
कबाड़ में बिक रहा सब कुछ, नहीं हो रही है जांच
शाहजहांपुर। जिले में बड़ी मात्रा में कबाड़ की दुकान संचालित हो रही हैं। जनपद में ही अधिकांश कबाड़ दुकानों में बड़े स्तर पर कबाड़ का व्यवसाय चल रहा है। यहां लोहा और ट्रैक्टर ट्राली ट्रक के पुर्जे आदि देखने को मिलेंगे कबाड़ की अधिकांश दुकानों में नंबर 1 से लेकर नंबर 2 तक सब कुछ कबाड़ के रूप में बिक रहा है। पुलिस प्रशासन इन कबाड़ की दुकानों पर कोई जांच नहीं कर रही है। सूत्रों के मुताबिक अधिकांश कबाड़ी बिना दस्तावेजों व बिना नाम ट्रांसफर के वाहनों को बेधड़क काट रहे हैं। कबाड़ के रूप में वाहन लेने के पहले कबाड़ी यह देखना भी उचित नहीं समझ रहे हैं कि वाहन चोरी का है या नंबर एक का वाहन है।
Comments