जस्टिस यूयू ललित हो सकते हैं अगले सीजीआई (CJI)
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 4 August, 2022 12:58
- 526

PPN NEWS
जस्टिस यूयू ललित हो सकते हैं अगले सीजीआई (CJI)
भारत के प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण ने अपने उत्तराधिकारी के तौर पर वरिष्ठतम न्यायाधीश न्यायमूर्ति (यू यू ललित) उदय उमेश ललित के नाम की सिफारिश करने का काम किया है।
भारत के अगले प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) बनने की कतार में शामिल सुप्रीम कोर्ट के दूसरे वरिष्ठतम न्यायाधीश न्यायमूर्ति यू. यू. ललित मुसलमानों में 'तीन तलाक' की प्रथा को अवैध ठहराने समेत कई ऐतिहासिक फैसलों का हिस्सा रहे हैं।
अगर वह अगले प्रधान न्यायाधीश नियुक्त होते हैं तो वह ऐसे दूसरे प्रधान न्यायाधीश होंगे जिन्हें बार से सीधे शीर्ष अदालत की पीठ में पदोन्नत किया गया। उनसे पहले न्यायमूर्ति एस. एम. सीकरी मार्च 1964 में शीर्ष अदालत की पीठ में सीधे पदोन्नत होने वाले पहले वकील थे वह जनवरी 1971 में 13 वें सीजेआई बने थे।
Comments