अधिवक्ता संघ के निर्वाचित पदाधिकारियों को ग्राम न्यायालय (न्यायाधीश) ने दिलाई शपथ
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 28 January, 2022 09:40
- 1304

PPN NEWS
अधिवक्ता संघ के निर्वाचित पदाधिकारियों को ग्राम न्यायालय (न्यायाधीश) ने दिलाई शपथ
बिंदकी/फतेहपुर
तहसील प्रांगण में अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व महामंत्री एवं पदाधिकारियों को ग्राम न्यायालय न्यायाधीश तथा बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के महासचिव द्वारा शपथ दिलाई गई। अध्यक्ष तथा महामंत्री ने कहा कि अधिवक्ताओं ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका वह संभावपूर्ण से निर्वहन करेंगे।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को शपथ ग्रहण का कार्यक्रम अपरान्ह एक बजे होना तय हुआ था किंतु तीन घंटे विलंब होने के बाद ग्राम न्यायालय के न्यायाधीश अतुल पाल ने शाम 4 बजे सर्वप्रथम अध्यक्ष सुरेश सिंह चौहान तथा महामंत्री राम नारायण अग्निहोत्री को शपथ दिलाई।
बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के महासचिव प्रशांत सिंह अटल द्वारा वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल वर्मा, उपाध्यक्ष लोकेंद्र पाल, सचिव प्रकाशन रंगीलाल, सचिव प्रशासन शैलेंद्र कुमार अग्निहोत्री, पुस्तकालय सचिव प्रमोद गुप्ता, कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार और वरिष्ठ सदस्य अनूप कुमार, विजय शंकर, रमेशचंद्र, रामप्यारे, राकेश कुमार एडवोकेट को शपथ दिलाई। इसके अलावा कनिष्ठ सदस्य अली अब्दुल्ला, धर्मेंद्र उत्तम, दिवाकर तिवारी, महेंद्र, मनीष तथा सुरेंद्र कुमार एडवोकेट को भी शपथ दिलाई गई।
इस मौके पर नवनिर्वाचित अधिवक्ता संघ अध्यक्ष सुरेश सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि चुनाव अधिकारियों ने निष्पक्ष चुनाव करवाया जो धन्यवाद के पात्र हैं, तथा 2022 के चुनाव में जिन अधिवक्ताओं का मत मिला और जिनका नहीं भी मिला मैं उनको भी धन्यवाद ज्ञापित करता हूं, साथ ही किसी भी साथी अधिवक्ता को निराश नहीं किया जाएगा क्योंकि सभी अधिवक्ता संघ आपस में एक है, तथा चुनाव के बाद अब हम फिर से सभी अधिवक्तागण साथी एक साथ मिलकर काम करेंगे, साथ ही सभी अधिवक्ताओं की हर समस्या को लेकर कंधे से कंधा मिलकर संघर्ष करने का काम किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट अरुण कुमार द्विवेदी ने किया।
अंत में चुनाव अधिकारी आनंद शंकर वर्मा ने आए हुए सभी मुख्य अथितियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर फतेहपुर से आए वरिष्ठ अधिवक्ता बालिराज उमराव, आशीष गौड़, सुशील मिश्रा के अलावा पूर्व अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह, लक्ष्मीशंकर यादव, विप्र नारायण तिवारी, रमेश गुप्ता, रामकरण सिंह चौहान, अशोक द्विवेदी, सुनील तिवारी आदि अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।
Comments