जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान कर्मियों को दिया प्रशिक्षण

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान कर्मियों को दिया प्रशिक्षण

पी पी एन न्यूज

फतेहपुर।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान कर्मियों को दिया प्रशिक्षण


जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे  के मार्ग  निर्देशन पर  विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु दिन बृहस्पतिवार को ठा0 युगराज सिंह महाविद्यालय में प्रथम एव द्वितीय पाली में प्रशिक्षण दिया गया । 

 इस दौरान जिलाधिकारी श्री मती दुबे ने कहा कि जो भी प्रशिक्षण ई0वी0एम0 या वी0वी0 पैड का दिया जा रहा है उसमें ध्यान से देखे तथा ई0वी0एम0 तथा वी0वी0पैड को स्वयं एक दूसरे से कनेक्ट किये जायें प्रशिक्षण में जो  बात समझ न आ रही हो उसे तत्काल मास्टर ट्रेनर से पूछा जाय जो निर्देश की चुनाव से सम्बंधित जानकारी के लिये आपको सामग्री दी गई हैं उसका अध्ययन विधवत कर ले ताकि चुनाव सकुशल सम्पन्न हो सके।

आज के प्रशिक्षण में प्रथम पाली में 380 के सापेक्ष 03 पीठासीन अधिकारी, 10 प्रथम मतदान अधिकारी  ,14 द्वितीय मतदान अधिकारी,23 तृतीय मतदान अधिकारी  अनुपस्थित पाये गये, एवं द्वितीय पाली में 380 के सापेक्ष 15 पीठासीन अधिकारी, 08 प्रथम मतदान अधिकारी  , 20 द्वितीय मतदान अधिकारी , 20 तृतीय मतदान अधिकारी , अनुपस्थित रहे। 

   मुख्य विकास अधिकारी  सत्य प्रकाश ने प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाए जाने वाले कार्मिको के विरुद्ध एफआईआर, विभागीय कार्यवाही व एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *