जीसस इज किंग आफ किंग्स
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 10 December, 2022 11:47
- 1123

PPN NEWS
लखनऊ।
जीसस इज किंग आफ किंग्स
शुक्रवार को असेंबली आफ बिलीवर्स चर्च कृष्णा नगर में क्रिसमस उत्सव मनाया गया।
चर्च के पादरी संदीप कुमार ने बताया कि क्रिसमस प्रोग्राम में "क्रिसमस कैरल ओहो मसीह आया जमीं पर" और "बैतलहम के ऐ छोटे कसबे" आदि गीत गाया गया।
क्रिसमस प्रोग्राम में छोटे बच्चों ने रूबेन, रौनित, काजल, एलीशा , जोशुआ, ऊवर्शी, प्रियांशु ने येशु मसीह के जन्म पर आधारित नाटक किया।
वहीं चर्च के यूथ माही, नेहा, कोमल, प्रीति, प्रिया, वीना, राधा,अन्नू, अमित, विरेंद्र,प्रातीक, प्रिंस, निशा, गनेश, अभिषेक फिलिप्स ने -ओहो प्यारी रात, हो तेरी जय जय कार, ओ कम लेटस आडोर हिम आदि गीत गाये ।
क्रिसमस प्रोग्राम में भारत देश में भाईचारा और एकता बनी रहने के लिए और देश के उत्थान के लिए प्रार्थना किया गया।
मुख्यवक्ता पादरी ज्ञानेंद्र जी ने पवित्र शास्त्र बाइबिल से बताया कि प्रभु येशु मसीह दुनिया में पाप का नाश करने तथा मनुष्य का पापो से छुटकारा करने आये ताकि वह अपने जीवन में परमेश्वर से प्रेम करे।
प्रोग्राम में सेंटा ने बच्चों को चाकलेट टाफी बाटी तथा बच्चों को अपने माता पिता का आदर करना सिखाया।
पादरी संदीप कुमार ने प्रोग्राम में आये सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
Comments