जनपद में नही रुक रहा लाशो के मिलने का शिलशिला
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 4 June, 2021 18:52
- 1687

PPN NEWS
जनपद में नही रुक रहा लाशो के मिलने का शिलशिला
कौशाम्बी । 04/06/2021
रिपोर्ट - रवि कांत साहू
कौशाम्बी । कौशाम्बी जनपद आजकल लावारिश लाशो का ठिकाने लगाने का सबसे सुरक्षित जगह बन गया है । यहां अभी कुछ दिनों से लगातार लावारिश शवो को टिकाने लगाया जाने लगा है । जिससे इलाके एवं जिला पुलिस प्रशासन परेशान हो चुकी है । प्रशासन एक का खुलाशा नही कर पा रही है । एक मामला प्रकाश में आ जाता है ।
जनपद में लावारिश लाशो का मिलने का शिलशिला फिर शुरू हो गया है । ताजा मामला करारी कोतवाली का है । जहां भैला मकदूमपुर गॉव के पास एक सिर कटी महिला की लाश मिली है । जिससे इलाके में सनसनी फैल गयी । सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिनंदन मय फ़ोर्स मौके पर पहुच गए ।
उन्होंने घटना की खुलासे के लिए तीन टीमो का गठन किया है जिससे जल्द ही खुलासा हो पाए ।
लगता है हत्यारो एवं पुलिस के बीच आंख मिचौली का खेल चल रहा है। इधर पुलिस एक का खुलासा करती है उधर हत्यारे दूसरी हत्या कर लाश ठिकाने लगा देते है ।

Comments