जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटो का ईवीएम व सामान्य सैद्धांतिक द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सेंट पॉल इंटर कॉलेज शाहजहांपुर में प्रारंभ किया गया
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 9 February, 2022 18:46
- 552

प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटो का ईवीएम व सामान्य सैद्धांतिक द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सेंट पॉल इंटर कॉलेज शाहजहांपुर में प्रारंभ किया गया
शाहजहाँपुर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में तैनात जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटो का ईवीएम व सामान्य सैद्धांतिक द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सेंट पॉल इंटर कॉलेज कैंट शाहजहांपुर के सीनियर सेक्शन में आज पूर्वाहन 10ः00 बजे से प्रारम्भ किया गया, जिसमें विधानसभा कटरा के 37, जलालाबाद के 50, तिलहर के 38, पुवायां के 51, शाहजहांपुर के 29 व ददरौल के 45 सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ रिजर्व 22 सेक्टर मजिस्ट्रेटों का प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया। सभी विधानसभाओं के सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेटो के प्रशिक्षण के दौरान जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह व सामान्य प्रेक्षक सी कामराज ने सेंट पॉल इंटर कॉलेज कैंट पहुंचकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट से वार्ता की। सामान्य प्रेक्षक सी कामराज ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे जोनल/ सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिये की पोलिंग बूथों पर सारी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कर लें । उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर पानी, बिजली, शौचालय एवं दिव्यांग व्यक्तियों हेतु रैंप में यदि कोई अव्यवस्था दिखायी दे तो उसे तत्काल अवगत करवाएं, जिससे ससमय अव्यवस्था को दुरूस्त किया जा सके। वहा पर उपस्थित सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने प्रेक्षक सी कामराज को अवगत कराया कि ददरौल में बने एक बूथ की दीवार क्षतिग्रस्त है, इस पर उन्होनें संज्ञान में लेते हुये सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि ददारौल बूथ पर तत्काल दुरूस्त करवाने के साथ ही अवगत भी करायें। मा0 प्रेक्षक महोदय ने सभी सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेटो से कहा कि ई0वी0एम0 मशीन व मॉकपोल तथा सी0आर0सी0 प्रक्रिया बारीकी से समझ ले, जिससे मतदान के दिन किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। उन्होने कहा कि कमशनिंग प्रक्रिया के लिये कोई भी प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधि अवलोकन कर सकते है तथा मॉकपोल में प्रतिभाग कर सकते है। प्रेक्षक ने कहा कि सम्पूर्ण प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग की मंशानुसार ही पूर्ण की जाये। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये । मतदान शान्तिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से चुनाव को सम्पन्न करायें। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। उन्होने प्रत्येक कक्ष में जाकर ई0वी0एम0 प्रशिक्षण के बारे में जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों से जानकारी ली । उन्होने उपस्थित सभी प्रशिक्षुओं से ध्यान पूर्वक ई0वी0एम0 मशीन की पूर्ण प्रक्रिया को जानने के निर्देश दिये।
Comments