जिलाधिकारी व समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 5 January, 2022 22:45
- 526

जिलाधिकारी व समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक
शाहजहाँपुर। उ0प्र0 विधान परिषद् की कार्य विषयक विधायी समाधिकार समिति के अध्यक्ष व सदस्यों ने विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी व समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। सभापति डाॅ राजपाल कश्यप ने कहा कि यह समिति इसलिये बनी है कि विधान सभा में अध्यक्षो के साथ कई बार भेद भाव होता है यह भेद भाव न हो इसलिये यह समिति बनाई गयी है। समिति सभा व विधान परिषद् के सदस्यों की विकास में समान भागीदारी के लिये इस समिति का गठन किया गया है। उन्होने कहा कि जिले की समिति में कई बार समिति के मेम्बर को बुलाया ही नही जाता है, जो भी चुने हुये प्रतिनिधि है उनका नं0 सभी अधिकारियों के पास होना चाहिए। सभापति ने पर्यटन विभाग से जानकारी ली कि कितने प्रस्ताव विधान परिषद् के लिये है। उन्होने बताया कि जिला स्तरीय समिति से एक प्रस्ताव स्वीकृत हो चुका है जिसका आगणन बनाकर भेजना है। समिति के सदस्य ने सिचांई विभाग गेस्ट हाउस के कर्मचारी के खराब रवैये की शिकायत की। उन्होने कहा कि गेस्ट हाउस के कर्मचारी का कार्यव्यवहार ठीक नही होने पर नाराजगी व्यक्त की। उक्त के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने सम्बन्धित सिंचाई विभाग के कर्मचारी का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिये। बैठक में अमित कुमार यादव, लाल बिहारी, राजेश यादव इत्यादि समिति सदस्यों ने जनपद में विकास के लिये दिये अपने प्रस्तावों की समीक्षा, प्रगति व नवीन प्रस्तावों को शमिल करने की बात रखी। बैठक में सिचांई विभाग नियोजन, पंचायत विभाग, लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग से सम्बन्धित अनेक विकास के प्रस्तावो को समीक्षा कर उन पर कार्यवाही सुनिश्ति करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्याम बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, राम सेवक द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
उदय वीर सिंह शाहजहांपुर
Comments