जिलाधिकारी ने विकासखंड जलालाबाद के ग्राम याकूबपुर में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को दी लाभार्थीपरक योजनाओं को जानकारी, सुनी जनता की समस्याएं

जिलाधिकारी ने विकासखंड जलालाबाद के ग्राम याकूबपुर में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को दी लाभार्थीपरक योजनाओं को जानकारी, सुनी जनता की समस्याएं

जिलाधिकारी ने विकासखंड जलालाबाद के ग्राम याकूबपुर में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को दी लाभार्थीपरक योजनाओं को जानकारी, सुनी जनता की समस्याएं


प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN) 

उदयवीर सिंह शाहजहांपुर


शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने शनिवार को विकास खण्ड क्षेत्र जलालाबाद के ग्राम याकूबपुर स्थित ब्लाक संसाधन केंद्र में जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों को शासन द्वारा संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने गांव में कराए गए निर्माण कार्यों के विषय में भी जानकारी ली तथा विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों का सत्यापन भी कराया। जिलाधिकारी ने चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों से लाभार्थीपरक  योजनाओ का लाभ लेने से वंचित पात्र लाभार्थियों के विषय मे जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए, कि सभी पात्रों को चिंहित कर उन्हें लाभान्वित कराया जाना सुनिश्चित करें।


उन्होने राशन वितरण, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की उपस्थिति, गोल्डन कार्ड बनाये जाने की प्रगति, शौचालयों की स्थिति सहित विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत लाभान्वित किये गये लाभार्थियों की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने ग्रामीणों की शिकायते एवं समस्याएं सुनकर उनका प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया। जिलाधिकारी ने सभी प्रकार की पेंशन योजनओं के लाभार्थियों से अपील की कि जिन लाभार्थियों ने अभी तक आधार नं. नही लिंक कराया है, वह तत्काल आधार नम्बर लिंक कराएं जिससे पेंशन निर्बाध रूप से बैंक खाते के माध्यम से प्राप्त हो सके। उन्होंने राशन वितरण का कार्य पूरी पारदर्शिता से किए जाने के निर्देश भी दिए। साथ ही यह निर्देश भी दिए कि घटतौली नहीं होनी चाहिए। इसके लिए प्रमाणित इलेक्ट्रानिक कांटे की व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाय। रोस्टर के अनुसार निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। पशुओं के टीकाकरण की स्थिति की भी जिलाधिकारी ने समीक्षा की। उन्होंने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करते हुए सभी पात्रों को लाभान्वित किए जाने हेतु भी निर्देशित किया।

जिलाधिकारी  ने बताया कि महिलाओं की समस्याओ का शीघ्र निस्तारण शासन की शीर्ष प्राथमिकता में है। उन्होंने चौपाल में उपस्थित महिलाओं को बताया कि महिलाओं की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु गांव स्थित पंचायत भवन में मिशन शक्ति कक्ष स्थापित किया गया है, जिसमे रोस्टर के अनुसार महिला बीट पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है। यदि किसी महिला को किसी भी प्रकार की समस्या है या थाना जाने में असमर्थ है तो गांव के पंचायत भवन में आने वाली विशेष महिला बीट पुलिस अधिकारियों को अवगत कराए उनका निस्तारण तथा तत्काल प्रभाव से विधिक कार्यवाही की जाएगी। इसके अतिरिक्त इनसे अन्य सूचनाएं भी साझा की जा सकती है, जिस पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी।


इस अवसर पर उप जिलाधिकारी जलालाबाद  बरखा सिंह, जिला विकास अधिकारी  पवन कुमार सिंह, परियोजना निदेशक डी आर डी ए अवधेशराम, जिला पंचायत राज अधिकारी घनश्याम सागर, जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी  राजेश कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी ओम हरी उपाध्याय, जिला दिव्यांग जन सशक्तीकरण अधिकारी वरुण सिंह, ग्राम प्रधान मंजू शर्मा, सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *