जिलाधिकारी ने टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 22 August, 2022 18:08
- 554

जिलाधिकारी ने टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं
प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
लक्ष्य के सापेक्ष कम टीकाकरण पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सत्र आयोजन से पूर्व प्रचार कराए जाने एवं लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण करने के दिए निर्देश
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने आंगनवाड़ी केन्द्र फतेहपुर रेती में संचालित टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीकाकरण की धीमी गति को देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिए कि लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण कराया जाना सुनिश्चित करें, साथ ही यह भी निर्देश दिए कि सत्र आयोजन से पूर्व इसका व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जाए जिससे अधिक से अधिक लाभार्थी लाभान्वित हो सकें।
आज आयोजित सत्र का निरीक्षण किसी पर्यवेक्षणीय अधिकारी जैसे डिप्टी सीएमओ या एम ओ आई सी द्वारा न किए जाने पर भी जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया सभी सत्रों का पर्यवेक्षणीय निरीक्षण संबंधित अधिकारी द्वारा नियमित रूप से किया जाये। उन्होने आम जनता से अपील करते हुये कहा कि कोरोना जैसी महामारी से बचाव हेतु टीकाकरण अत्याधिक आवश्यक है इसलिये सभी लाभार्थी जल्द से जल्द नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर जाकर टीका अवश्य लगवाए।
Comments