जल परियोजना के प्रचार के लिए नुक्क्ड़ नाटक का आयोजन किया गया

जल परियोजना के प्रचार के लिए नुक्क्ड़ नाटक का आयोजन किया गया

प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)


उदयवीर सिंह शाहजहांपुर


मोबाइल नंबर 9651 122968


जल परियोजना के प्रचार के लिए नुक्क्ड़ नाटक का आयोजन किया गया


शाहजहाँपुर।  विकासखण्ड भावलखेड़ा के ग्राम महमदपुर में भूषण सेवा संस्थान द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जल की महत्ता के बारे में सन्देश दिया गया ।

               वरिष्ठ रंगकर्मी तथा फिल्मों के चरित्र अभिनेता डॉ. दिनेश कुमार शर्मा के निर्देशन में ग्राम महमदपुर में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत हर घर जल परियोजना के प्रचार के लिए नुक्क्ड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसमें प्रदूषित जल से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी देते हुए स्वच्छ पेयजल से होने वाले आर्थिक व शारिरिक फ़ायदों के बारे में बताया गया । मुख्य विकास अधिकारी श्याम बहादुर सिंह तथा अधिशासी अभियंता सनी सिंह के निर्देशानुसार जनपद शाहजहांपुर में जल जीवन मिशन का कार्य कर रहे आईएसए भूषण सेवा संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में स्वंय डॉ. दिनेश कुमार शर्मा तथा मुस्तकीम सलमानी, पंकज शर्मा, अरुन विश्वकर्मा, प्रदीप मित्रा, इन्द्रपाल तथा महिला कलाकार यासमीन ने सहभाग किया ।

 इस अवसर पर विभागीय लोगों में आईएसए/आईईसी कोऑर्डिनेटर स्वप्निल मिश्रा, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर दीपेन्द्र सिंह, एमआईएस भूपेन्द्र प्रताप सिंह, डिजाइन कोऑर्डिनेटर नितीश तिवारी, प्रोजेक्ट मैनेजर आकाश पाण्डेय, प्रशिक्षण प्रभारी पुष्पेन्द्र पचौरी, अमित कुमार मिश्रा, शिवम शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *