जिले मे खुला पहला सी एन जी फीलिंग स्टेशन
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 25 June, 2020 06:53
- 852

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। जून 24, 2020
रिपोर्टर- राहुल यादव पिपरी
जिले मे खुला पहला सी एन जी फीलिंग स्टेशन
कौशाम्बी। जनपद के सैनी कोतवाली के नजदीक गुरुकुल महाविद्यालय के सामने नेशनल हाईवे 2 पर सी एन जी फीलिंग की शुरुआत हो गई है। जिले का यह पहला सी एन जी फीलिंग स्टेशन है। जिले में सी एन जी के तमाम वाहन संचालक हैं जो लम्बे इन्तजार के बाद अब राहत मिली है।
अभी तक सी एन जी भरवाने जिले से बाहर प्रयागराज जाते थे। पेट्रोलियम के संचालक महेश साहू का कहना है की सी एन जी अब 24 घन्टे उपलब्ध रहेगी।

Comments