जिला अधिकारी ने राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) का औचक निरीक्षण कर देखी व्यवस्थायें
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 17 October, 2022 22:47
- 1119

जिला अधिकारी ने राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) का औचक निरीक्षण कर देखी व्यवस्थायें
प्रकाश प्रभाव न्यूज़ (PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने सोमवार को राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थायें देखी। जिलाधिकरी ने राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर में पहुच कर बच्चों से वार्ता कर उन्हे सम्प्रेक्षण गृह में दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होने सम्प्रेक्षण गृह में बनाए गये सभी कक्षों को देखा तथा अवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि सम्प्रेक्षण गृह की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने किशोरों से उनके केस की पैरवी के संबंध में जानकारी ली, जिसे लेकर बच्चो ने बताया कि केस की पैरवी उनके अधिवक्ता द्वारा की जा रही है। उन्होने जिला प्रोवेशन अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि जिन बच्चो की पैरवी हेतु अधिवक्ता नही है उन्हे जिला विधिक सेवा प्राधिकारण से समन्वय कर अधिवक्ता उपलब्ध कराया जाये। जिलाधिकारी ने बच्चो से उन्हे प्रतिदिन दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता के सम्बन्ध में जानकारी ली जिसे लेकर किसी भी किशोर ने भोजन की गुणवत्ता को लेकर कोई शिकायत नहीं की। बच्चो से वार्ता के दौरान जिलाधिकारी ने बच्चो से उनकी पढ़ाई के सम्बन्ध में जानकारी ली जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि पढ़ने वाले बच्चो की शिक्षा का विशेष प्रबन्ध किया जाये तथा उन्हे पढ़ाई में किसी प्रकार की समस्या न हो। उन्होने कहा कि सभी बच्चों के स्वास्थ्य हेतु समय-समय पर उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जाये।
निरीक्षण के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments