जिला अधिकारी ने कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का औचक निरीक्षण
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 2 February, 2022 04:06
- 737

प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
मोबाइल नंबर 96 5112 2968
जिला अधिकारी ने कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का औचक निरीक्षण
शाहजहाँपुर। आज जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का औचक निरीक्षण किया तथा कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में कार्यरत कर्मचारियों से विदेश से आये नागरिको की जानकारी ली व इन सभी को होम आइसोलेशन में रखने तथा उन्हे मेडिकल किट प्रदान करने के सख्त निर्देश दिये। उन्होने कहा कि विदेश से आये सभी नागरिक कोरोना के संभावित वाहक हो सकते है अतः उनकी विशेष निगरानी की जरूरत है। उन्होने जनपद के पूर्व में कोरोना प्रभावित होम आइसोलेशन मरीजो की स्थिति के बारे में जानकारी ली तथा स्वयं फोन करके उनको मेडीकल किट व दवा इत्यादि ससमय मिल रहा है कि नही के बारे मे जानकारी ली और निर्देश दिये कि ऐसे मरीजो को जल्द से जल्द मेडीकल किट व दवा ससमय उपलब्ध कराई जाये। इसके बाद उन्होने 15 से 18 वर्ष के बच्चो के टीकाकरण की सूची को देखा । ऐसे बच्चो को जिनका टीकाकरण नही हुआ है चिन्हित कर उनके अभिभावको को कॉल करने के निर्देश दिये है जिससे की उनका शतप्रतिश टीकाकरण कराया जा सके, जिलाधिकारी को बताया गया कि 5000 से अधिक बच्चो के अभिभावको को कॉल किया जा चुका है और निरन्तर कॉलिंग कर वैक्सीनेशन हेतु जागरूक किया जा रहा है।

Comments