शिक्षकों ने बच्चों संग मऊ में निकाली जागरूकता रैली

शिक्षकों ने बच्चों संग मऊ में निकाली जागरूकता रैली

PPN NEWS

लखनऊ।


शिक्षकों ने बच्चों संग मऊ में निकाली जागरूकता रैली



शिक्षा के प्रति लोंगों को  किया जागरूक


मोहनलालगंज, लखनऊ।


शासन की महत्वाकांक्षी योजना सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्रत्येक बच्चे को स्कूल की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सोमवार को नगर पंचायत मोहनलालगंज के मऊ प्राथमिक विद्यालय प्रथम के बच्चों व शिक्षकों ने मिलकर स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली। जिसमें बच्चे बैनर व शिक्षा से प्रेरित तख्तियों को हाथों में लेकर गुंजायमान नारों के साथ गांव की गलियों में घूमकर अभिभावकों को शत प्रतिशत बच्चों के स्कूल नामांकन व स्कूल भेजने के लिये प्रेरित किया।

नगर पंचायत मोहनलालगंज के प्राथमिक विद्यालय मऊ में सोमवार को विद्यालय के प्रधानाचार्य रामसिंह यादव के नेतृत्व में शिक्षिकाओं ने बच्चों के साथ मिलकर गांव स्तर पर स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली। बच्चे अपने हाथों में बैनर व तख्तियां लेकर चलते हुए 'आधी रोटी खाएंगे, स्कूल जरूर जाएंगे।


'पापा मम्मी हमें पढ़ाओ, स्कूल में चलकर नाम लिखाओ। "हम बच्चों का नारा है, शिक्षा अधिकार हमारा है"। "एक भी बच्चा छूटा, संकल्प हमारा टूटा"। "हर घर मे चिराग जलेगा, हर बच्चा स्कूल चलेगा" जैसे नारों के साथ गांव की गलियों में घूमकर अभिभावकों को जागरूक किया।


इस बीच शिक्षकों ने अभिभावकों से कहा कि वे 6 वर्ष पूर्ण कर चुके बच्चों का नाम स्कूल में अवश्य पंजीकृत कराएं तथा बच्चे को प्रतिदिन स्कूल भेजने का काम करें।


स्कूल चलो अभियान रैली में विद्यालय के प्रधानाचार्य रामसिंह यादव के अलावा शिक्षिका शैल्या शुक्ला, निधि श्रीवास्तव, नीतू चौधरी तथा शिक्षामित्र शेख अन्जुम आरा नियाजी व सोनी वर्मा सहित काफी लोग शामिल रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *