वनकर्मियों ने भारत नेपाल सीमा से सटे कटियारा बीट के जंगलों में किया गश्त
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 30 June, 2020 16:12
- 553

प्रकाश प्रभाव न्यूज
विशाल अवस्थी की रिपोर्ट
वनकर्मियों ने भारत नेपाल सीमा से सटे कटियारा बीट के जंगलों में किया गश्त
- बरसात के दिनों में सीमा पार से नेपाली वनमाफ़िया की बढ़ जाती है घुसपैठ
भारत नेपाल सीमा से सटे कतर्नियाघाट के घने जंगल कटियारा बीट में पिछले कई दिनों से बरसात के दौरान प्रतिवर्ष नेपाली वनमाफियाओं की घुसपैठ बढ़ जाती है यह वन माफिया कतर्निया के जंगलों में घुसकर कीमती लकड़ियों को काटकर नेपाल ले जाते है जिसको लेकर कई बार वन विभाग की टीम व नेपाली वन माफियाओ में झड़प भी हो चुकी है।
बरसात के दिनों में।जंगल मे पानी भर जाने से व कच्चे रास्तों पर पानी भर जाने से वनकर्मियों को भी दिक्कत हो जाती है नेपाली वन माफिया इसका फायदा उठा लेते है।इन्ही बातो को ध्यान में रखते हुए व अपराध पर अंकुश लगाने हेतु पीयूष मोहन के नेतृत्व में तीन गठित कर नेपाल से सटे कटियारा बीट में वनकर्मियों ने गस्त किया गस्त के दौरान डॉग स्कवायड की टीम भी मौजूद रही.
गस्त के दौरान वन दरोगा मयंक पांडेय,वन दरोगा अनिल कुमार,डॉग हैंडलर की टीम व डॉग अरनी भी मौजूद रही। वहीं लगातार हो रही तेज़ बरसात को देखते हुए मोतीपुर,ककरहा,मुर्तिहा,धर्मापुर,सुजौली,निशान गाड़ा आदि रेंजों में भी नेपाल सीमा से सटे जंगल में गश्त में तेजी कर दी गयी है।
Comments