जी एस सोशल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया कार्यक्रम

जी एस सोशल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया कार्यक्रम

PPN NEWS

लखनऊ।

रिपोर्ट अमित श्रीवास्तव

  लखनऊ 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर संस्था जी.एस सोशल एंड वेलफेयर सोसाइटी, लखनऊ के सहयोग से योगा पार्क निकट टिकैत राय तालाब, राजाजीपुरम,लखनऊ में एक गरिमामय राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ पार्षद अनूप कमल सक्सेना के द्वारा ध्वजरोहण एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ। उपस्थित जनसमूह को प्रसाद वितरण के साथ साथ बच्चों को बिस्कुट वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

इस अवसर पर सोसाइटी से जुड़े गणमान्य नागरिकों एवं समाजसेवियों की सक्रिय उपस्थित रही। जिनमें मुख्य रूप से संस्था की ओर से सर्वश्री संतोष श्रीवास्तव, विनय तिवारी, केपी सिंह, सैयद मोहम्मद हैदर जी, आशीष सिंह,आलम भाई, अली भाई,अमर पांडे, अमित जायसवाल, अवधेश भैया, हरि श्याम श्रीवास्तव, कमल कुमार , मुक्तिनाथ पांडे,आशीष तिवारी, अमित दीक्षित,रमाशंकर सोनकर जी, सफीक भाई, सैयद डॉक्टर हैदर, मधु पराशर, निधि जी, इशिता, परी आदि लोगों ने स्वतंत्रता दिवस की मंगल बेला को बड़े हर्षोल्लास एवं भरपूर जोश के साथ मनाया और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया। इसके साथ ही पार्क में उपस्थित सभी बच्चों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर सहयोग दिया।

पार्षद कमल सक्सेना ने इस अवसर पर बच्चों के साथ जनजागरूकता रैली भी निकाली जिसमें नागरिकों को स्वछता ही सेवा और शिक्षा के साथ-साथ देशप्रेम जैसे विषयों पर सबको प्रेरित किया।

स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने में आलम भैया द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति के गीतों द्वारा हुई।

उपस्थित जनसमूह में देशभक्ति के गीतों से उत्साह एवं जोश का संचार हुआ। सभी ने हर्षोल्लास और आत्मीयता के साथ साथ एकजुटता का सन्देश स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर दिया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग के लिए अरुण कुमार शुक्ला ने सभी उपस्थित भाइयों, बहनों, बच्चों  और गणमान्य व्यक्तियों का ह्रदय से धन्यवाद और आभार व्यक्त करता हूँ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *