तनिष्क शोरूम से पौने सात लाख के डायमंड बैंगल्स की चोरी का पर्दाफाश

तनिष्क शोरूम से पौने सात लाख के डायमंड बैंगल्स की चोरी का पर्दाफाश

तनिष्क शोरूम से पौने सात लाख के डायमंड बैंगल्स की चोरी का पर्दाफाश

लखनऊ के तनिष्क शोरूम से चोरी की घटना का खुलासा, पूर्वी ज़ोन की क्राइम टीम और गोमती नगर पुलिस ने चार अंतरराज्यीय चोरों को दबोचा।

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में गोमती नगर स्थित तनिष्क शोरूम में हुई बड़ी चोरी की घटना का पुलिस ने सफल अनावरण किया है। क्राइम/सर्विलांस टीम पूर्वी ज़ोन और थाना गोमती नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए चार अंतरराज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया है और चोरी किए गए कंगन बरामद कर लिए हैं।

​यह था मामला

​यह घटना 13 दिसंबर दिन बृहस्पतिवार को गोमती नगर क्षेत्र में हुई थी। चार अज्ञात व्यक्तियों ने तनिष्क शोरूम में ग्राहक बनकर प्रवेश किया। उन्होंने काउंटर का ड्राअर खोलकर डिस्प्ले ट्रे से चार सोने के कंगन, जिनमें डायमंड जड़े हुए थे और जिनकी कीमत लगभग साढ़े छह लाख रुपए से अधिक थी, चोरी कर लिए और मौके से फरार हो गए। शोरूम के मालिक सुशील कुमार तिवारी ने इस संबंध में थाना गोमती नगर में मुकदमा दर्ज कराया था।

​मामले की गंभीरता को देखते हुए, उच्च अधिकारियों के निर्देश पर एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर चार अज्ञात व्यक्तियों की पहचान की और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।

​चोर ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

​मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संयुक्त टीम ने गोमती नगर क्षेत्र के ग्वारी पुल के पास रेलवे लाइन के किनारे से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार चोरों की पहचान महाराष्ट्र के 71 वर्षीय बदर कुमार, मध्य प्रदेश के 45 वर्षीय शालुम चिंचोंकर, महाराष्ट्र के 75 वर्षीय पांडुरंग गणपत पवार और महाराष्ट्र के 33 वर्षीय मंगेश भाऊ सुर्वे के रूप में हुई है।

​पूछताछ में इन शातिर चोरों ने बताया कि वे ज्वेलर्स की दुकान को चिन्हित करते थे। इसके बाद, वे एक-एक या जोड़ों में कुछ-कुछ देर के अंतराल पर एक ही दुकान पर ग्राहक बनकर जाते थे। जब दुकान का स्टाफ उन्हें सामान दिखाने में व्यस्त हो जाता था, तो वे उनका ध्यान भटकाकर मौका देखकर चोरी कर लेते थे और सभी वहां से निकल जाते थे।

​पुलिस ने अभियुक्तों के कब्ज़े से चोरी किए गए चार सोने के कंगन, जिनमें चमकीले पत्थर जड़े हुए थे, बरामद कर लिए हैं। संयुक्त टीम अब अन्य जिलों में भी इन अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना गोमती नगर में दर्ज़ मुकदमे में चोरी और साक्ष्य छिपाने (धाराओं की बढ़ोतरी) से संबंधित विधिक कार्रवाई की जा रही है।

​इस संयुक्त कार्रवाई में गोमती नगर थाने से सब-इंस्पेक्टर राजन केसरी, हेमंत कुमार, दीपक कुमार यादव, आनंद कुमार यादव समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे। क्राइम/सर्विलांस पूर्वी जोन से सब-इंस्पेक्टर अमरनाथ चौरसिया, संदीप पांडे, तरनजीत सिंह और अन्य जवान शामिल रहे।


Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *