LPC जापलिंग : एकल गान में रुबी ,इमरेल्ड और सफायर के छात्रों ने रचा इतिहास
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 6 September, 2025 16:39
- 14

एकल गान में रुबी ,इमरेल्ड और सफायर के छात्रों ने रचा इतिहास। तीनों सदनों के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर सिद्ध किया कि हम किसी से कम नहीं।
दि लखनऊ पब्लिक कॉलिजिएट की जापलिंग रोड शाखा में दिनांक 6-9-2025 को गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता दो वर्गों में विभाजित थी । एकल गान एवं समूह गान। प्रतियोगिता में कक्षा आठ से लेकर कक्षा 11तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का प्रारंभ मुख्य अतिथियों के स्वागत समारोह के साथ हुआ।
सभी प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अंत में निदेशक महोदय डॉक्टर जावेद आलम खान जी ने ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनकी भूरि -भूरि प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
प्रतियोगिता के परिणाम कुछ इस प्रकार हैं।
एकल गान में 75 अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है रूबी सदन के मोहम्मद रय्यान, इमरेल्ड सदन की अदिति सिंह राना एवं सफायर सदन की आर्या रस्तोगी ने । 69 अंक लेकर द्वितीय स्थान अंबर सदन की अजिता सिंह ने प्राप्त किया है।
समूह गान में 83 अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है रूबी सदन के छात्र-छात्राओं ने।74 अंक लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है एमरेल्ड सदन एवं 71 अंकों से अंबर सदन के छात्र-छात्राओं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
Comments