ईद पर पहले की तरह करें कुर्बानी,नहीं पड़ने दी जायेगी नई परम्परा: धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 3 July, 2022 21:17
- 1108

PPN NEWS
मोहनलालगंज कोतवाली में हुई पीस कमेटी की बैठक।
ईद पर पहले की तरह करें कुर्बानी,नहीं पड़ने दी जायेगी नई परम्परा: धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी।
मोहनलालगंज, लखनऊ।
रिपोर्ट- सरोज यादव।
ईद उल अजहा के त्यौहार को लेकर मोहनलालगंज कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन एसीपी मोहनलालगंज की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें नगर पंचायत व अन्य गांवों के प्रधान व सम्मानित लोगों के साथ ही धर्मगुरुओं को बुलाया गया।
मीटिंग में एसीपी धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी ने कहा मोहनलालगंज में गंगा जमुना तहजीब की एक मिसाल है वह कायम रहनी चाहिए किसी तरह की कोई भी नई परंपरा नहीं पड़ने दी जाएगी। आप लोग इसका ध्यान रखें जिस तरीके से आप लोग पहले कुर्बानी करते आए हैं उसी तरह से करें प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी ना करें। अगर ऐसा किसी ने किया तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दुबे ने कहा आज आप सब लोगों को कोतवाली में इसीलिए इकट्ठा किया गया है। आप लोग आने वाले ईद उल अजहा के त्यौहार पर को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं और कोई भी ऐसा काम ना करें जिससे हमें कार्रवाई करने को मजबूर होना पड़े।
जैसे मोहनलालगंज क्षेत्र अपने आप में एक गंगा जमुनी तहजीब को लेकर मिसाल बना हुआ है आप लोग उसे कायम रखे किसी भी कीमत पर प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी ना करें अन्यथा जो ऐसा करेगा वो बख्शा नहीं जाएगा। प्रभारी निरीक्षक ने कहा प्रशासन किसी भी कीमत कोई नई परंपरा नहीं डालने देगा सभी लोग मिलकर त्योहार को भाईचारे से मनाएं। इस मौके पर मोहनलालगंज कस्बा प्रभारी उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव, उप निरीक्षक राकेश कुमार उपनिरीक्षक कप्तान सिंह उप निरीक्षक प्रेम लाल सिंह निरीक्षक शैलेश तिवारी, महिला उपनिरीक्षक शशि कला सिंह सहित गणमान्य व्यक्तियों में अरुणेश प्रताप सिंह "दल्लू", राजेश सिंह भंडारी, धीरेंद्र प्रताप सिंह, राजेश मिश्रा, मोहम्मद रईस, इकबाल अहमद ढोलू, नितुल शर्मा समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।
Comments