दादा मियां की दरगाह पर रोज़ा इफ्तार का हुआ आयोजन
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 4 April, 2024 23:04
- 977

PPN
लखनऊ
रिपोर्ट, मोनू शफ़ी
दादा मियां की दरगाह पर रोज़ा इफ्तार का हुआ आयोजन
बरकतों का महीना रमजान पूरे ही विश्व में अपनी अलग छटा बिखेरे हुए हैं। इस एक महीना चलने वाले बरकतों का महीना रमजान में लोग शाम को रोजा खोलने के लिए इफ्तार पार्टी का आयोजन करते हैं । यह इफ्तार पार्टी अपने देश ही नहीं बल्कि विश्व में बहुत ही धूमधाम से की जाती है।
इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दादा मियां की मजार पर हर साल एक इफ्तार पार्टी का आयोजन बहुत ही धूमधाम से किया जाता है।
यह इफ्तार पार्टी हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक भी माना जाता है क्योंकि इस इफ्तार पार्टी में मुस्लिम लोगों के साथ-साथ बहुत से हिंदू भाई भी शिरकत करते हैं।
दादा मियां की दरगाह पर इस इफ्तार पार्टी में दूर-दूर से बड़े से छोटे लोग नेता नगरी के लोग भी शिरकत करते हैं।
गुरु गुरुवार को दादा मियां की दरगाह पर एक इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी तादाद में रोजेदारों ने दरगाह के इफ्तार पार्टी में शिरकत किया।
सज्जादा नशीन शबाहत हसन शाह के साथ तमाम धर्म गुरुओं , सियासी और सामाजिक लोगों ने इफ्तार किया।
रोजा इफ्तार में शिवपाल यादव , रविदास मेहरोत्रा , टीले वाली मस्जिद के इमाम मौलाना फ़ज़ले मन्नान, दरगाह शाह मीना के सज्जादानशीन रशीद मीनाई भी शामिल हुए।
Comments