15 जनवरी तक बिजली विभाग के निजीकरण का फैसला फिलहाल रुका
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 7 October, 2020 05:54
- 656

प्रकाश प्रभाव न्यूज
लखनऊ।
15 जनवरी तक बिजली विभाग के निजीकरण का फैसला फिलहाल रुका
काम पर वापस लौटेंगे सभी हड़ताली कर्मचारी व अफसर
तीन माह के समीक्षा के बाद होगा बिजली विभाग के भविष्य का फैसला
बिजली विभाग और सरकार के बीच समझौते का मसौदा लिख रहे अफसर नेता
सरकार और विभाग के बीच होगा लिखित समझौता वर्तमान आंदोलन के कारण किसी भी संविदा कर्मी ,विद्युत कर्मचारी अवर अभियंता एव अभियन्ता के विरुद्ध किसी प्रकार की उत्पीड़न की कार्यवाही नही की जाएगी।आंदोलन के दौरान दर्ज मुकदमों को बिना शर्त वापस लिया जाएगा।

Comments