ईमानदार अधिकारी ने यात्री का छूटा पर्स किया वापस, ₹1000 की नकद राशि और ज़रूरी कागजात सही-सलामत लौटाए।
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 1 November, 2025 07:18
- 38

रिपोर्ट मोहम्मद आकिल..... 🗞
ईमानदार अधिकारी ने यात्री का छूटा पर्स किया वापस, ₹1000 की नकद राशि और ज़रूरी कागजात सही-सलामत लौटाए।
वरिष्ठ केंद्र प्रभारी अनिल तिवारी के सराहनीय कार्य से बस यात्री को मिली राहत।
दुबग्गा। ईमानदार छवि के अधिकारी और वरिष्ठ केंद्र प्रभारी दुबग्गा डिपो अनिल तिवारी ने सराहनीय कार्य करते हुए एक बस यात्री का छूटा हुआ पर्स उसे वापस लौटा दिया। यह पर्स यात्री विजय कुमार का था, जो बस संख्या 5824 में यात्रा कर रहे थे।
यात्रा के दौरान विजय कुमार का पर्स बस में छूट गया था। इस पर्स में उनके ज़रूरी कागजात और ₹1000/- की नकद धनराशि मौजूद थी। डिपो प्रभारी अनिल तिवारी ने ईमानदारी का परिचय देते हुए, छूटे हुए पर्स को सही सलामत यात्री तक पहुँचाया।
विजय कुमार को डिपो में बुलाकर उनका पर्स सही दशा में उन्हें प्राप्त कराया गया। अधिकारी के इस कार्य की सभी ने प्रशंसा की, जिसने यात्रियों के प्रति रोडवेज कर्मचारियों की कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी को उजागर किया है।
Comments