किसानो की मांग पर रघुनाथ खेडा गांव की समिति में बनाया गया धान क्रय केंद्र--
- Posted By: Surendra Kumar
- खबरें हटके
- Updated: 2 November, 2022 21:53
- 1003

किसानो की मांग पर रघुनाथ खेडा गांव की समिति में बनाया गया धान क्रय केंद्र--------
रिपोर्ट -- सुरेन्द्र शुक्ला
निगोहां। निगोहां के रघुनाथ खेडा गांव में जिला अधिकारी ने धान क्रय केंद्र खोले जाने का निर्देश दिया। अब रघुनाथ खेडा गांव में पीसीएफ द्वारा संचालित धान क्रय केंद्र बनाया गया।
निगोहां इलाके में कोई भी धान क्रय के केंद्र न होने से किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था ज्यादातर किसान अपने धान सस्ते दामो पर
व्यापारियो के हांथो बेंचने पर मजबूर थे। जिसको लेकर चार दिन पूर्व किसान यूनियन अराजनैतिक गुट के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार रावत ने जिलाधिकारी लखनऊ और उपजिलाधिकारी मोहनलालगंज से रघुनाथ खेड़ा गांव की समिति में धान क्रय केंद्र बनाए जाने की मांग की थी।
इसके आलवा क्षेत्रीय विधायक अमरेश रावत ने भी केंद्र बनाए जाने की मांग उठाई थी।
मामले को संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी लखनऊ ने रघुनाथ खेडा गांव की समिति में पी0सी0एफ द्वारा संचालित केंद्र बनाए जाने का निर्देश दिया इस पर
धान क्रय केंद्र बनाया गया जिससे गांव व आसपास के किसानों को अब व्यपारी के हांथो नही बेंचना पड़ेगा। जिसको लेकर किसानों में खुशी की लहर है।
Comments