फर्ज निभाने के लिए सिपाही ने टाली अपनी शादी
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 26 April, 2020 06:37
- 2194

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-अरविंद
फर्ज निभाने के लिए सिपाही ने टाली अपनी शादी
हरदोई
कोरोना महामारी में हमारे प्रदेश के पुलिसकर्मी अपनी जान की परवाह किए बिना पूरे निष्ठावान तरीके से अपने कर्तव्य का पालन कर रहे हैं। प्रदेश में कई ऐसे पुलिसकर्मी हैं जिन्होंने कोरोना वायरस ने सबसे पहले अपने देश व अपने प्रदेश के लोगों की हिफाजत को तवज्जो दी है। ऐसे ही शहर कोतवाली के लखनऊ चुंगी पर तैनात जिला अलीगढ़ निवासी कांस्टेबल सुमित चौधरी ने क्षेत्र के लोगों को इस महामारी से निजात दिलाने व उनकी हिफाजत के लिए 17 अप्रैल 2020 को होने वाली शादी को कोरोना महामारी के बाद करने का फैसला किया है। कांस्टेबल सुमित चौधरी के फैसले से क्षेत्र की जनता को एक अच्छा संदेश गया है। क्षेत्रवासी इस पुलिसकर्मी के फैसले की प्रशंसा कर रहे हैं। सुमित चौधरी ने बताया कि उनके इस कदम में उनकी होने वाली अर्धांगिनी व उनके परिजनों का भी काफी बड़ा योगदान रहा है। सुमित कहते हैं कि आज जिस उद्देश्य के लिए पुलिस बल में भर्ती हुआ था वह संकल्प पूर्ण हो रहा है।

Comments