हरदोई के पिहानी कस्बे के 6 सब्जी विक्रेताओं को क्वारेंटाइन के लिए भेजा गया
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 1 May, 2020 19:30
- 2776

Prakash prabhaw news
हरदोई के पिहानी कस्बे के 6 सब्जी विक्रेताओं को क्वारेंटाइन के लिए भेजा गया
रिपोर्ट अरविन्द मौर्या
पिहानी/हरदोई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिहानी अधीक्षक द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कस्बे की स्थिति तकरीबन पूर्णतयः सामान्य है।किसी प्रकार के जोखिम से बचने के उद्देश्य से मोहल्ला मीरसंराएँ से चिन्हित किए गए सब्जी विक्रेता रामपाल,चित्तर,शिवकुमार,मगरे,सुभाष और मोहल्ला कोटकला से रामचंद्र को क्वारेंटाइन के लिए हरदोई भेजा गया है।
Comments