हरदोईया चौकी प्रभारी की तत्परता से बची बुजुर्ग महिला की जान

हरदोईया चौकी प्रभारी की तत्परता से बची बुजुर्ग महिला की जान

PPN NEWS

हरदोईया चौकी प्रभारी की तत्परता से बची बुजुर्ग महिला की जान


संवाददाता सुनील मणि


राजधानी लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र के हरदोईया चौकी के समीप शारदा सहायक बैराज से बुजुर्ग 70 वर्षीय महिला ने छलांग लगाई ग्रामीणों के शोर मचाने पर तत्परता से चौकी प्रभारी कीर्ति सिंह सहित पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचा राहगीर राम सुफल हरदोईया निवासी ने छलांग लगाकर बुजुर्ग महिला को नहर से निकाला ।चौकी प्रभारी कीर्ति सिंह की अगुवाई में विमल वर्मा की निजी मारुति कार से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगराम पहुंचाया गया।


जिससे बुजुर्ग महिला की जान बच सकी ।बुजुर्ग महिला का नाम गंगा देई पत्नी हनोमान निवासी ग्राम शहजादे पुर ग्राम पंचायत रसूलपुर आशिक अली थाना गोसाईगंज चौकी प्रभारी द्वारा बुजुर्ग महिला के परिवारी जनों को तुरंत सूचना की गई बड़े लड़के शिव बरन छोटे लड़के राममिलन ने मौके पर आकर बुजुर्ग महिला का प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज कराकर सकुशल अपने घर ले गए ।नगराम पुलिस की तत्परता के कारण बुजुर्ग महिला की जान बच सकी चौकी प्रभारी कीर्ति सिंह सहित सैयद हासिम ,अली रमेश सिंह, मुल्लू राम, सहित सभी पुलिसकर्मी नगराम सीएचसी पहुंचे लेकिन  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही का सामना उठाना पड़ा ।


थाना प्रभारी की मौजूदगी में भी बुजुर्ग महिला को घंटों इलाज नहीं मिल पाया ।बुजुर्ग महिला के पहुंचते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉ दिवाकर भारद्वाज ने लापरवाही दिखाते हुए दूर से ही मारुति कार में देखकर रेफर कर दिया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने विरोध किया तब जाकर महिला को इलाज के लिए स्टेचर लाया गया ।धूप में तपता हुआ स्टेचर लाया गया बुजुर्ग महिला को स्ट्रेचर पर लिटाते ही वह तेजी से चिल्लाने लगी ।


देखा जाए तो नगराम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्षेत्र की जनता को डॉक्टर स्टाफ की तरफ से लापरवाहियो  का सामना कब तक करना पड़ता है वार्ड बॉय के विषय में ग्रामीणों ने पूछा तो डॉक्टर दिवाकर ने बताया यहां पर कोई वार्ड बॉय की नियुक्ति नहीं है ।


अब देखने वाली बात यह है कि नगराम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्षेत्र की जनता को अव्यवस्थाओं का सामना कब तक करना पड़ेगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *