होली शबे बरात एवं विधानसभा निर्वाचन मतगणना के संबंध में जनपद के थानों में हुआ पीस कमेटी का आयोजन
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 7 March, 2022 20:22
- 686

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ (PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
होली शबे बरात एवं विधानसभा निर्वाचन मतगणना के संबंध में जनपद के थानों में हुआ पीस कमेटी का आयोजन
शाहजहांपुर / आगामी त्यौहारों होली/शबे बारात एवं विधानसभा सामान्य निर्वाचन मतगणना के संबंध में मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ उत्तर प्रदेश, द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुपालन में एस0 आनंद पुलिस अधीक्षक जनपद शाहजहांपुर के निर्देशन जनपद के थाना कांट, तिलहर, मदनापुर पर पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया।
जिसमें उपस्थित समस्त संभ्रांत एवं गणमान्य नागरिकों ग्राम प्रहरीयों को उपरोक्त के संबंध में निर्गत किए गए निर्देशों एवं अवैध शराब के निष्कर्षण की रोकथाम व क्रियाशील अपराधियों , हिस्ट्रीशीटरों आदि की निगरानी के संबंध में अवगत कराया गया एवं सभी से त्योहारों एवं मतगणना को शांतिपूर्ण सकुशल संपन्न कराने की अपील की गई।
आयोजित पीस कमेटी की मीटिंग में संबंधित थानों के प्रभारी निरीक्षक/ थाना अध्यक्ष एवं आबकारी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
Comments