हर 3 साल पर ग्रुप सी के कर्मियों का होगा तबादला, आदेश जारी

हर 3 साल पर ग्रुप सी के कर्मियों का होगा तबादला, आदेश जारी
PPN NEWS
उत्तर प्रदेश 

हर 3 साल पर ग्रुप सी के कर्मियों का होगा तबादला, आदेश जारी 


उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भ्रष्टाचार को रोकने के लिए एक बार फिर से एक अच्छा क़दम उठाया है. अब सालों से एक ही जगह पर जमे सरकारी कर्मचारियों को अब 3 साल में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. हर 3 साल पर समूह ग यानी ग्रुप सी के कर्मियों का तबादला करने का आदेश जारी कर दिया गया है. मुख्य सचिव की तरफ से सभी जिलों के डीएम कमिश्नर के साथ-साथ सभी सरकारी विभागों के विभागाध्यक्षों को भी आदेश भेज दिया गया है. 


आपको बताते चले कि सरकारी कार्यालयों में फैले भ्रष्टाचार और काम की निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए शासन, कर्मचारियों के तबादले का आदेश देता रहा है लेकिन लंबे समय से शासन को शिकायत मिल रही थी इन आदेशों के पालन में ढिलाई बरती जा रही है, बीते दिनों विभागों के प्रशिक्षण के दौरान भी मुख्यमंत्री के सामने एक ही कुर्सी पर जमे कर्मचारियों की वजह से आ रही कामकाज में दिक्कत की शिकायत की थी, जिसके बाद से एक बार फिर मुख्य  सचिव डीएस मिश्रा ने ऐसे कर्मचारियों को हटाने का आदेश जारी किया है. 

उत्तर प्रदेश में अब हर 3 साल के बाद सरकारी विभागों में अराजपत्रित ग्रुप सी के कर्मी का तबादला कर दिया जाएगा. हर साल 30 जून तक 3 साल से एक ही कुर्सी पर पर जमे कर्मचारियों का तबादला कर दिया जाएगा. शासन की तरफ से जारी किया गया यह आदेश फील्ड में तैनात कर्मचारियों के साथ-साथ दफ्तर में तैनात कर्मचारियों पर भी लागू होगा. फील्ड के कर्मचारियों का कार्य क्षेत्र बदला जाएगा और दफ्तर में काम कर रहे कर्मचारियों का विभाग और विभाग में सेक्शन बदला जाएगा. 



मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने इसको लेकर सभी विभागों और जिलों को शासनादेश भेज दिया गया है. जारी किए गए आदेश में में साफ लिखा गया है कि सभी जिलों के डीएम, मंडलयुक्तों,विभाग अध्यक्षों की तरफ से शासन को 30 जून तक की आय प्रमाण पत्र देना होगा कि उनके अधीन 3 वर्ष से अधिक समय में कोई भी कार्मिक एक ही क्षेत्र या कुर्सी पर तैनात नहीं है. अगर किसी विशेष परिस्थिति में कर्मचारी के क्षेत्र या सेक्शन को नहीं बदला जा सकता तो ऐसे मामलों में विभागाध्यक्ष को उस परिस्थिति को बताना होगा. और एक निश्चित अवधि के लिए संबंधित कार्मिक का पटेल क्षेत्र परिवर्तन न करने का बड़े अफसर से लेना होगा.


Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *