शौच जा रही किशोरी कुएं में गिरी, सुरक्षित बाहर निकली
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 24 June, 2020 14:36
- 3522

Prakash Prabhaw News
शौच जा रही किशोरी कुएं में गिरी, सुरक्षित बाहर निकली
कौशाम्बी। चरवा थाना अंतर्गत सुधवर पहाड़पुर गांव में एक किशोरी अपनी माँ के साथ मंगलवार की सुबह शौच के लिए खेतों की ओर जा रही थीं तभी गांव के बाहर स्थित एक कुएं में किशोरी का पैर फिसल जाने से कुएं में जा गिरी, जिससे उसे चोट लग गयी है।
कुएं में जब किशोरी गिर गई तो माँ ने शोर मचाया तो गांव के काफी लोग भी जुट गये और चरवा पुलिस को भी सूचना दी गई तब चरवा पुलिस को सूचना मिलते ही एस एस आई मुनेश कुमार गौतम ने ग्रामीणों के मदद से किशोरी को बड़ी मशक्कत के बाद कुए से बाहर निकलवाने में सफल हुएं।

Comments