यूपी में कोरोना पर यूपी सरकार ने बताया कि घर-घर स्क्रीनिंग होगी
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 1 July, 2020 16:58
- 564

prakash prabhaw news
लखनऊ
Report - Surendra Shukla
यूपी में कोरोना पर यूपी सरकार ने बताया कि घर-घर स्क्रीनिंग होगी
यूपी में 24 घंटे में 585 नए केस मिले, यूपी में अब तक 718 मरीजों की मौत, यूपी में कोरोना के 6,709 एक्टिव केस, यूपी में 16,629 कोरोना मरीज स्वस्थ, यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या 24,056, ठीक हुए लोगों का प्रतिशत 69.02% है, यूपी में 4,444 कोविड हेल्प डेस्क बनाए, डॉक्टर्ड-डे पर सभी डॉक्टर्स को बधाई, जांच-इलाज राज्य सरकार फ्री कराएगी, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने दी जानकारी, 2 गज दूरी और मास्क बहुत जरूरी, ट्रूनेट मशीनों पर सीएम ने समीक्षा की, टेस्टिंग क्षमता रोज 30 हजार करने के निर्देश, गाजियाबाद में बड़ी लैब स्थापित होगी, कोरोना का वृहद प्रचार के निर्देश, 10 हजार कोविड हेल्प डेस्क बनाने के निर्देश, बिना मास्क के चालान करने के निर्देश, बड़े शहरों में व्यापक अभियान चलाने के निर्देश, नाइट कर्फ्यू सख्ती के साथ लागू होगा, बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग बेहद जरूरी, रैपिड एंटीजन टेस्ट को बढ़ावा दे रहे, मेरठ मंडल में घर-घर स्क्रीनिंग होगी, मेडिकल की टीम करेगी स्क्रीनिंग।
Comments