गोवंश के संरक्षण के लिए आखिरी साँस तक समर्पित रहूँगा :शक्ति कुमार सिंह बूटी

गोवंश के संरक्षण के लिए आखिरी साँस तक समर्पित रहूँगा :शक्ति कुमार सिंह बूटी

प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)

उदयवीर सिंह शाहजहांपुर

गोवंश के संरक्षण के लिए आखिरी साँस तक समर्पित रहूँगा :शक्ति कुमार सिंह बूटी


शाहजहांपुर। तिलहर क्षेत्र के गाँव डभौरा में राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ और दिव्य जीवन ज्योति फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में चलाए जा रहे गोवंश की घर वापसी अभियान का भाजपा नेता और पूर्व ब्लाॅक प्रमुख शक्ति कुमार सिंह बूटी ने शुभारंभ किया। श्रीमद्भागवत और गौ कथा का आयोजन राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ के पदाधिकारी कौशल शर्मा द्वारा डभौरा गाँव में कराया जा रहा है। स्वामी पद्मनाभ महाराज जी ने बताया कि गोवंश घर की वापसी के पूरे उत्तर प्रदेश में 108 श्रीमद्भागवत एवं गो कथाओं का आयोजन कर किया जा रहा है।उन्होंने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि,"क्षत्रिय समाज के वंशज सूर्यवंशी भगवान प्रभु श्री राम के वंशज राजा दिलीप ने गौ माता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की परवाह नहीं की थी। उन्होंने कहा कि यदि गोवंश नहीं बचा तो मानव जीवन दूभर हो जाएगा।

गाय में 33 कोटि देवताओं का निवास होता है। लेकिन उत्तर प्रदेश में गोवंश की दुर्दशा आज किसी से छुपी हुई नहीं है। गोवंश संरक्षण के लिए हम सभी को एक मंच पर आना होगा जिससे गौमाता का संरक्षण और संवर्धन हो सके इस अवसर पर प्रमुख रूप से। राष्ट्रीय महामंत्री डॉ यशवंत मैथिल, कौशल शर्मा रानू परमार्थी ,आदि उपस्थित रहे।



Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *