प्रधानमंत्री गरीब कल्यान अन्न योजना के अंर्तगत नि:शुल्क राशन व हैड झोला वितरण का कार्यक्रम हुआ
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 7 August, 2021 16:20
- 904

prakash prabhaw news
रायबरेली
प्रधानमंत्री गरीब कल्यान अन्न योजना के अंर्तगत नि:शुल्क राशन व हैड झोला वितरण का कार्यक्रम हुआ
बछरावां विकास खंड क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम पंचायत दोस्त पुर गांव मे प्रधान मंत्री अंन्न योजन के अंर्तगत हुआ नि: शुल्क राशन वितरण व सभी राशन कार्ड धारक लाभर्थीयो को एक एक हैड झोला नि: शुल्क दिया गया प्रधान मंत्री द्वारा सभी सरकारी सस्ते दर मूल्य राशन की दुकानो मे अंन्न योजन के अंर्तगत सभी राशन कार्ड लाभार्थीयो को नि: शुल्क राशन के साथ एक हैड झोला वितरण किया गया सभी कार्ड लाभार्थीयो ने हैड झोले मे नि: शुल्क राशन लेकर गये सभी कार्ड धारको ने प्रसन्ता से नि: शुल्क झोले मे अपना अपना राशन ले गये ग्राम विकास अधिकारी व ग़्राम प्रधान द्वारा दोस्त पुर राशन की दुकान मे सभी कार्ड लाभार्थीयो को राशन के साथ एक हैड झोले किये गये वितरण जिसमे सामिल रहे ग्राम प्रधान परशु राम पटेल राजेन्द्र चौधरी ग्राम विकास अधिकारी सुशील जी व नोडल अधिकारी संतोष कुमार वीरेन्द्र शुक्ला मोनू अवस्थी दुर्गेश अवस्थी शिव शंकर अवस्थी कुलदीप बाजपेई विकास बाजपेई राजेश त्रिवेदी हसरत अली व सगीर अहमद आदि रहे उपस्तिथि

Comments