गली में गेट लगाने को लेकर हुआ विवाद एक व्यक्ति की मौके पर मौत
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 15 February, 2022 18:53
- 760

Crime news, apradh samachar
प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
गली में गेट लगाने को लेकर हुआ विवाद एक व्यक्ति की मौके पर मौत
पुलिस ने हत्यारोपी को किया गिरफ्तार
शाहजहांपुर। तिलहर कोतवाली के के मोहल्ला नजरपुर में सोमवार देर शाम संपत्ति के विवाद में हुए झगड़े के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पर गोली चला दी परिणाम स्वरुप युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि गली में मकान के आगे दरवाजा लगाने को लेकर हुए विवाद में पहले कहासुनी फिर मारपीट हुई और इसके बाद उनके ही परिवार के एक व्यक्ति ने गोली चला दी जो कि समीर हसन पुत्र समीर हसन 35 बर्ष के सीने में लग गई परिणाम स्वरूप युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर 112 पुलिस सेवा युवक को सरकारी अस्पताल लेकर पहुंची जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं इस मारपीट की घटना में घायल अन्य लोगों को भी पुलिस द्वारा अस्पताल लाया गया, जिससे कि उन्हें प्राथमिक उपचार दिलाया जा सके।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी उमेश सोलंकी पुलिस बल के साथ सरकारी अस्पताल पहुंचे, कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।
घटना की सूचना मिलते ही सपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश सचिव अनवर उल्ला खां घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी तो वहीं इसके बाद सरकारी अस्पताल भी पहुंचे और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
मृतक समीर हसन की पत्नी सायमा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर असलम,अकरम पुत्र इमामबख्श रफीक और शफीक पुत्र अलाउद्दीन के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कराया है। तो वहीं दूसरी तरफ कोतवाली पुलिस ने कामयाबी हासिल करते हुए कोतवाली प्रभारी उमेश सिंह सोलंकी के नेतृत्व में जैतिपुर रोड पुलिया से एक आरोपी असलम पुत्र इमामबख्श को धर दबोचा।असलम की निशानदेही पर पुलिस ने आलाकत्ल हत्या में उपयोग किया गया तमंचा भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी को पुलिस जेल भेज रही है।
Comments