गंगा जमुनी तहजीब को समर्पित कवि सम्मेलन और मुशायरा सम्पन्न
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 11 March, 2023 17:59
- 633

गंगा जमुनी तहजीब को समर्पित कवि सम्मेलन और मुशायरा सम्पन्न
देश भर से जुटे साहित्यकारों ने प्रस्तुत कीं अपनी अनमोल रचनाएं
प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। तिलहर के मो. हिंदू पट्टी में वरिष्ठ आईपीएस शिव मुरारी सहाय के आवास पर देश भर से आए कवि एवं शायरों ने काव्य पाठ कर लोगों को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया।
तमाम कवियों ने सुधी श्रोताओं की वाहवाही लूटी ।
इस अवसर पर शिव मुरारी सहाय ने कहा कि कवि और शायर देश और समाज की व्यवस्था पर गहन चिंतन रखते हैं जिससे समाज में क्रांतिकारी परिवर्तन आता है।
इस अवसर पर तमाम लोग मौजूद रहे।
Comments