नगराम में शिजा पाली क्लीनिक में हुआ निशुल्क कैंप का आयोजन
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 28 August, 2022 23:13
- 1738

नगराम में शिजा पाली क्लीनिक में हुआ निशुल्क कैंप का आयोजन
संवाददाता सुनील मणि
राजधानी लखनऊ के नगराम नगर पंचायत में शिजा पाली क्लीनिक तकिया चौराहा नगराम में निशुल्क कैंप का आयोजन आज रविवार को किया गया जिसमें प्रातः 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक 360 मरीजों को निशुल्क जांच और दवाइयां बांटी गई । कैप में स्पेशलिस्ट डॉक्टर मौजूद रहे । जिन्होंने निशुल्क परामर्श दिया और 2 दिन की दवा निशुल्क बाटी।
नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर मेहताब बेग ने बताया नर्सिंग होम की अन्य सुविधाएं जैसे बाल रोग चर्म रोग मूत्र रोग स्वास रोग मानसिक रोग पथरी और गंभीर बीमारियों का सस्ती दरों में इलाज किया जाएगा 24 घंटे इमरजेंसी सेवा उपलब्ध रहेगी।
कैंप में उपस्थित डॉक्टर तनवीर हुसैन डॉक्टर जैनब खान डॉक्टर प्रेम वर्मा डॉक्टर बृजेश दुबे डॉक्टर शाहरुख मौजूद रहे दूरदराज से आए मरीजों ने निशुल्क परामर्श और निशुल्क जांच और निशुल्क दवाओं का भरपूर लाभ उठाया।
Comments