भटक कर आए युवक को दी राहत

भटक कर आए युवक को दी राहत
PPN NEWS


भटक कर आए युवक को दी राहत सहायता



संवाददाता सुनील मणि  नगराम


नगराम लखनऊ इलाहाबाद के युवक को भूखा प्यासा देखकर समाज सेवक महेंद्र कुमार वर्मा करोरवा  निवासी ने  अपने घर ले जाकर खाना खिलाया , और रुकने का स्थान दिया, आज के जमाने में देखा जाए तो भूखे प्यासे और भटके हुए आदमी को कोई अपने घर पर रुकने की जगह नहीं देता है।


फिर भी ऐसे में समाज सेवक महेंद्र कुमार वर्मा ने अनजान व्यक्ति को अपने घर ले जाकर आश्रय दिया और खाना खिलाया भटक कर आए इलाहाबाद युवक को दूसरे दिन निगोहा रायबरेली हाईवे पर ले जाकर बस पर बैठाकर घर भिजवाया।

मानसिक रूप से पीड़ित व्यक्ति जो किसी कारणवश रास्ता भटक कर घर से चला आया था फोन के माध्यम से उसके छोटे भाई को बुलाकर सकुशल उसके घर भिजवाया कुलदीप कुमार इलाहाबाद बारा तहसील का रहने वाला है ।

उसके पिता का नाम हरिशंकर है इस प्रकार का सामाजिक काम कर महेंद्र वर्मा ने एक नई पहल शुरू की है जिससे सभी नागरिकों को एक सीख मिलनी चाहिए और भटके हुए और मानसिक विक्षिप्त लोगों को सहायता देने के लिए अपने कदम बढ़ाएं और समाज में लोगों को संदेश दें ।
Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *