पुलिस प्रशासन ने चुनाव के मद्देनजर किया फ्लैग मार्च
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 12 January, 2022 23:07
- 1130

PPN NEWS
पुलिस प्रशासन ने चुनाव के मद्देनजर किया फ्लैग मार्च
मोहनलालगंज
शशांक मिश्रा
मोहनलालगंज लखनऊ यू पी विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही आचार संहिता लग गई है पुलिस प्रशासन ने चारो ओर लगी होर्डिंग हटाते हुए मतदाताओं से कहा कि लोग अपने घरों से निकलकर मतदान करें और योग्य प्रत्याशी को चुने इसके लिए फ्लैग मार्च भी किया।
मोहनलालगंज उपजिलाधिकारी डा०शुभी सिहं एवम् एडीसीपी(दक्षिणी)राजेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा ने मोहनलालगंज कस्बे में रैपिड एक्शन फोर्स व भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कर मतदाताओं को जागरूक करते हुए चुनाव आयोग के निर्देश पर कोविड-19 नियमों के तहत चुनाव कराने के निर्देश देते हुए कहा कि बिना लालच व भय के मतदाताओं से मतदान करने की अपील की , चुनाव आयोग के निर्देश पर पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च कर आम जन मानस को मतदान के प्रति जागरूक किया कि अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग बिना लालच एवम् बिना भय के करें. अगर किसी प्रत्याशी द्वारा कोई दबाव व लालच दिया जाता है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी पुलिस सदैव उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर है।
पुलिस प्रशासन ने मतदाताओं को किसी भी प्रत्याशी के द्वारा दिये गए लालच भय दबाव में मतदान न करे , ऐसा कृत्य कोई भी प्रत्याशी करता पाया गया तो उसके प्रति विधिक कार्यवाही की जाएगी ।
Comments