नगराम थाना प्रभारी शमीम खान ने जवानों के साथ संवेदनशील इलाकों में किया फ्लैग मार्च
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 30 January, 2022 23:23
- 532

नगराम थाना प्रभारी शमीम खान ने जवानों के साथ संवेदनशील इलाकों में किया फ्लैग मार्च
संवाददाता सुनील मणि
नगराम , लखनऊ । विधानसभा चुनाव को देखते हुए नगराम थाना अंतर्गत संवेदनशील क्षेत्रों में नगराम थाना प्रभारी शमीम खान ने पुलिस और जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाला ।
नगराम थाना प्रभारी शमीम खान के नेतृत्व में फ्लैग मार्च नगराम नगर पंचायत के साथ क्षेत्र के मुख्य मार्गो से होते संदिग्ध क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया । रविवार को क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से नगराम थाना प्रभारी शमीम खान , एसआई देवकरण सिंह , अमित बंसल सहित महिला पुलिस कांस्टेबल व पुलिस बल एवं फोर्स के जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाला । हरदोइया, करोरा , बहरौली , समेसी से नगराम कस्बा सहित बाजार से होते हुए क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में फ्लैग मार्च किया ।
नगराम थाना प्रभारी शमीम खान ने सांप्रदायिक सद्भाव बनाने के लिए संदेश दिया। क्षेत्र में अमन चैन कायम रखने के लिए जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की अपना सीयूजी नंबर 9454403866 ग्रामीणों को दिया और बेझिझक सूचना देने की बात कही
Comments