मोहर्रम को लेकर नगराम नगर पंचायत की गलियों में फ्लैग मार्च
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 8 August, 2022 05:07
- 2293

PPN NEWS
मोहर्रम को लेकर नगराम नगर पंचायत की गलियों में फ्लैग मार्च
संवाददाता सुनील मणि
लखनऊ के नगराम नगर पंचायत में आगामी त्यौहार मोहर्रम को लेकर नगर पंचायत की गलियों में थाना नगराम के अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र कुमार ने मय फोर्स के साथ नगर पंचायत नगराम की गलियों में भ्रमण कर फ्लैग मार्च किया और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की और साथ में ही रास्ते पर खड़े वाहनों को चेकिंग कर उन्हें सख्त हिदायत दी और अवैध अतिक्रमण कर रास्ता बाधित करने वालों को भी सख्त हिदायत दी साथ में एसआई अमित बंसल कांस्टेबल मुकेश यादव निलेश कुमार शैलेंद्र यादव महिला कांस्टेबल प्रिया तोमर स्वाति सिंह आकांक्षा मौजूद रही

Comments