नेताजी सुभाष चंद्र बोस हॉस्पिटल में मनाया गया गणतंत्र दिवस
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 27 January, 2022 15:49
- 479

PPN NEWS
नेताजी सुभाष चंद्र बोस हॉस्पिटल में मनाया गया गणतंत्र दिवस
राजधानी लखनऊ के सिटी क्लब कुर्सी रोड के पास बने नेताजी सुभाष चंद्र बोस हॉस्पिटल में सिटी क्लब की मैनेजिंग डायरेक्टर गायत्री रस्तोगी ने 73 में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया तथा गणतंत्र दिवस पर देश के सभी नागरिकों को शुभकामना दी।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम सभी को उन महान वीरों को कभी भुलाया नहीं जा सकता जिनके कारण आज हम आजाद हैं। देश के वीर सेनानियों के अदम्य साहस एवं त्याग और बलिदान की वजह से ही देश आजाद हुआ।
भारत देश की आजादी की लड़ाई में सबसे अग्रिम भूमिका नेताजी सुभाष चंद्र बोस की रही,नेताजी सुभाष चंद्र बोस हम सभी देश वासियों के दिल में विराजमान हैं और हमेशा रहेंगे।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस हॉस्पिटल द्वारा गरीब मजदूर वर्ग तथा अन्य दबे कुचले लोगों की बीमारियों को दूर करने काम इस हास्पिटल द्वारा किया जा रहा है।
हास्पिटल के डायरेक्टर डॉ.रंजीत वर्मा ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस हॉस्पिटल की स्थापना का उद्देश्य तभी पूरा होगा, जैसे नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज की स्थापना की थी।
उसी तरह सिटीजन हेल्थ मिशन ट्रस्ट द्वारा स्थापित नेताजी सुभाष चंद्र बोस हॉस्पिटल जब मेडिकल हिंद फौज की स्थापना करके जन-जन तक स्वास्थ्य लाभ गरीबों मजदूर वर्ग तथा सभी को दिया जा सके।
डॉ.पी.के.रस्तोगी ने सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पद चिन्हों पर चलकर त्याग और बलिदान की मिसाल बनने का इस हॉस्पिटल का प्रयास होगा।
Comments