शार्ट सर्किट से पंडाल में आग लगने से दो बच्चों सहित एक महिला की मौत , कई हुए घायल
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 3 October, 2022 10:30
- 1588

PPN NEWS
शार्ट सर्किट से पंडाल में आग लगने से दो बच्चों सहित एक महिला की मौत , कई हुए घायल
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के भदोही में एक दुर्गा पूजा पंडाल में आग लगने से दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत और 50 से ज्यादा लोगों के झुलस गए हैं. घटना में गंभीर रूप से घायल लोगों को उपचार के लिए वाराणसी रेफर किया गया है, वहीं अन्य घायलों को पास के अस्पताल में भेज गया है.
जानकारी के अनुसार, औराई थाने के समीप नरथुआ में नवरात्रि के अवसर पर देवी दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है. घटना के समय पंडाल में आरती का कार्यक्रम चल रहा था, इसी दौरान शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. कार्यक्रम के दौरान करीबन 200 लोग मौजूद थे. आगजनी की वजह से 50 से ज्यादा लोग झुलस गए हैं. इनमें से 32 लोगों को उपचार के लिए वाराणसी रेफर किया गया है.
घटना में घायल एक महिला ने बताया कि आग बिजली के तार से चिंगारी निकलने से लगी, जो पंडाल में फैल गई. डीएम गौरांग राठी ने बताया कि घटना में 12 साल और 10 साल के दो बच्चों और 45 साल की एक महिला की मौत हो गई है. इस पूरी घटना को लेकर जांच भी शुरू हो गई है.
Comments