अज्ञात कारणों से गेहूं की कटी पराली में लगी आग।
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 12 April, 2021 06:41
- 1721

प्रकाश प्रभाव न्यूज
संवाददाता, मोहम्मद सलीम
अज्ञात कारणों से गेहूं की कटी पराली में लगी आग
अमेठी/तिलोई क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत शाहमऊ के बालापुर गांव में अज्ञात कारणों से गेहूं की कटी पराली में लगी आग । फायर ब्रिगेड व ग्रामीणों की सूझबूझ से लहलहाती आग पर काबू पा लिया। हांलकि गनीमत ये रही कि इस आग से गेहूं की पकी फसल बच गयी , कोई नुक्सान नहीं हुआ। आग से जली पराली के पास में ही गेहूं की फसल को बचाने में कामयाब रही। फायर ब्रिगेड व ग्रामीणों की टीम आग पर काबू पाने वाली टीम में अहम योगदान रहा शाहमऊ प्रधान प्रतिनिधि अमरीश त्रिपाठी का अमरीश त्रिपाठी ने बताया कि हमारी पूरी टीम में लगभग 18 से 20 लोग मौजूद थे जिन्होंने अपनी जान की बाजी लगाकर आग पर काबू पाने में मेरा और फायर ब्रिगेड की टीम का साथ दिया मै सभी फायर ब्रिगेड व अपने सहयोगियों का तहे दिल से आभार प्रकट करता हूं अगर सही समय पर फायर ब्रिगेड की मदद नहीं मिल पाती तो लहलहाती आग गांव तक पहुंचने में देर नहीं लगती फायर ब्रिगेड टीम का बहुत बड़ा योगदान रहा कि समय रहते ही हमारी मदद करने के लिए आ गये।

Comments