पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, निरीक्षक, उपनिरीक्षक सहित कई पुलिस कर्मियों का हुआ तबादला
- Posted By: Sarvare Alam
- खबरें हटके
- Updated: 14 September, 2025 14:01
- 23

फतेहपुर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह
फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में शनिवार देर रात पुलिस महकमे में बड़ा फेर बदल किया गया है। जिनमें से 2 निरीक्षक, 44 उपनिरीक्षक सहित 126 आरक्षी, मुoआo, मoआo, काoआoग्रेड ए व बी के कार्यक्षेत्रों में बड़ा बदलाव किया गया है। नारकोटिक्स सेल में तैनात बतौर प्रभारी निरीक्षक जय शंकर तिवारी को आईजीआरएस सेल का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया तो वहीं आईजीआरएस सेल में तैनात बतौर प्रभारी निरीक्षक सरताज अली को नारकोटिक्स सेल का प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनात किया गया है। वहीं उपनिरीक्षक श्याम बहादुर सिंह को थाना सुल्तानपुर घोष से चौकी प्रभारी बहुआ थाना ललौली, उपनिरीक्षक मनीष कुमार को थाना हथगाम से चौकी प्रभारी सहेली थाना मलवा, उपनिरीक्षक योगेश कुमार यादव को चौकी प्रभारी सहेली थाना ललौली से थाना हथगाम, उपनिरीक्षक रितेश कुमार राय को वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना ओंग से चौकी प्रभारी मुराईन टोला थाना कोतवाली, उपनिरीक्षक अनुज यादव को चौकी प्रभारी मुराईन टोला थाना कोतवाली से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना ओंग, उपनिरीक्षक परवेज अहमद खान को चौकी प्रभारी लखनऊ बाई पास थाना कोतवाली से थाना सुल्तानपुर घोष, उपनिरीक्षक संतोष कुमार शुक्ला को थाना सुल्तानपुर घोष से चौकी प्रभारी लखनऊ बाई पास थाना कोतवाली, उपनिरीक्षक अविनाश कुमार मिश्रा को चौकी प्रभारी शाह थाना गाजीपुर से थाना धाता, उपनिरीक्षक आकाश मिश्रा को थाना ललौली से चौकी प्रभारी शाह थाना गाजीपुर, उपनिरीक्षक वशिष्ठ सिंह को चौकी प्रभारी दपसौरा थाना चांदपुर से थाना कोतवाली, उपनिरीक्षक राकेश चंद्र शर्मा को पुलिस लाइन्स से चौकी प्रभारी कस्बा थाना खागा थाना, उपनिरीक्षक उत्कर्ष मिश्रा को चौकी प्रभारी नौबस्ता थाना सुल्तानपुर घोष से चौकी प्रभारी दपसौरा थाना चांदपुर, उपनिरीक्षक सत्य प्रकाश पाठक को चौकी प्रभारी कस्बा खागा थाना खागा से चौकी प्रभारी नौबस्ता थाना सुल्तानपुर घोष, उपनिरीक्षक श्याम लाल को थाना ललौली से थाना सुल्तानपुर घोष, उपनिरीक्षक राकेश कुमार को थाना जाफरगंज से थाना धाता, उपनिरीक्षक सुमित नारायण तिवारी को प्रभारी चौकी बहुआ थाना ललौली से प्रभारी चौकी रेडईया थाना कोतवाली (अस्थाई), उपनिरीक्षक दिनेश चंद्र मिश्रा, उपनिरीक्षक सुनील कुमार को पुलिस लाइन्स से थाना कोतवाली, उपनिरीक्षक धीरेन्द्र सिंह को पुलिस लाइन्स से थाना हुसैनगंज, उपनिरीक्षक अवधेश कुमार शर्मा को पुलिस लाइन्स से थाना मलवा, उपनिरीक्षक प्रभाष चंद्र सिंह, उपनिरीक्षक नितीश यादव को पुलिस लाइन्स से थाना खागा, उपनिरीक्षक श्याम सुंदर गिरी, उपनिरीक्षक बुद्धिमान सिंह को पुलिस लाइन्स से थाना खखरेडू, उपनिरीक्षक घनश्याम आदिवासी को पुलिस लाइन्स से थाना किशनपुर, उपनिरीक्षक पवन कुमार को पुलिस लाइन्स से थाना सुल्तानपुर घोष, उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार, उपनिरीक्षक बुल्लूराम को पुलिस लाइन्स से थाना धाता, उपनिरीक्षक अखिलेश पांडेय, उपनिरीक्षक दिनेश कुमार सिंह को पुलिस लाइन्स से थाना जाफरगंज, उपनिरीक्षक श्याम बिहारी सिंह को पुलिस लाइन्स से थाना चांदपुर, उपनिरीक्षक सुनील कुमार गुप्ता, उपनिरीक्षक रामवचन सरोज, उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह यादव को पुलिस लाइन्स से थाना ललौली, उपनिरीक्षक सतीश कुमार, उपनिरीक्षक रघुवीर शरण को पुलिस लाइन्स से थाना थरियांव, उपनिरीक्षक नंदलाल को पुलिस लाइन्स से थाना हथगाम, उपनिरीक्षक शत्रुघन को पुलिस लाइन्स से थाना असोथर, उपनिरीक्षक दिवाकर सिंह, उपनिरीक्षक मनोज कुमार को पुलिस लाइन्स से थाना राधानगर, उपनिरीक्षक धीरेन्द्र ठाकुर को पुलिस लाइन्स से थाना कल्याणपुर, उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार मौर्य को पुलिस लाइन्स से थाना जहानाबाद, उपनिरीक्षक बाबू लाल, उपनिरीक्षक राजू सिंह को पुलिस लाइन्स से थाना ओंग भेजा गया है।
रेडइया बनी अस्थाई पुलिस चौकी
फतेहपुर। थाना कोतवाली अंतर्गत स्थित मंगी मकबरा/प्राचीन इमारत की सुरक्षा एवं क्षेत्र में प्रभावी कानून व्यवस्था को चुस्त व दुरुस्त बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में एक अस्थाई रेडईया पुलिस चौकी की स्थापना की गई है। जहां पर उपनिरीक्षक सुमित नारायण तिवारी को प्रभारी चौकी बहुआ थाना ललौली से थाना कोतवाली क्षेत्र में बनी रेडईया चौकी (अस्थाई) का प्रभारी चौकी बनाकर भेजा गया है साथ ही साथ पुलिस लाइन्स से दो मुoआo, दो आरक्षी थाना कोतवाली से दो मुoआo, तीन आरक्षी, एक मoआo, एक मुoमoआo व थाना चांदपुर से एक आरक्षी की तैनाती की गई है।
Comments