फीडरों के अनुरक्षण कार्य के चलते दो घंटे ठप रहेगी विद्युत आपूर्ति
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 4 July, 2020 17:28
- 2664

prakash prabhaw news
फीडरों के अनुरक्षण कार्य के चलते दो घंटे ठप रहेगी विद्युत आपूर्ति
मोहनलालगंज
शशांक मिश्रा
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के पुराने विधुत उपकेन्द्र में लगे फीडरो के अनुरक्षण कार्य के चलते आज जिला जेल,सीएचसी सहित ग्रामीण इलाके की विधुत आपूर्ति दो घंटे ठप्प रहेगी। एसडीओ(विधुत)सजंय त्रिवेदी ने बताया निर्बाध रूप से उपभोक्ता को विधुत आपूर्ति देने के लिये विधुत उपकेन्द्र पर लगे फीडरो का अनुरक्षण कार्य किया जाता है,शनिवार को मोहनलालगंज में स्थित पुराने विधुत उपकेन्द्र पर लगे 13फीडरो की मरम्मत का कार्य कर्मचारियों द्वारा किया जायेगा,जिसके चलते जिला जेल,मोहनलालगंज सीएचसी सहित ग्रामीण इलाको की विधुत आपूर्ति सुबह 8-10बजे तक ठप्प रहेगी

Comments