सेंट पॉल स्कूल में चल रहे ई0वी0एम0 मशीनों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 7 February, 2022 20:33
- 592

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ (PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
सेंट पॉल स्कूल में चल रहे ई0वी0एम0 मशीनों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण
शाहजहाँपुर। आज जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी द्वारा सेंट पॉल स्कूल में चल रहे ई0वी0एम0 मशीनों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया उन्होने प्रत्येक कक्ष में जाकर ई0वी0एम0 प्रशिक्षण की बारीकियों को जाना तथा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले पीठासीन अधिकारी प्रथम से भी ई0वी0एम0 प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली तथा उन्होने एक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पीठासीन अधिकारी से ई0वी0एम0 मशीन की पूरी प्रक्रिया बताने को कहा, जिलाधिकारी ने मॉकपोल के बारे में पूछा तथा सी0आर0सी0 प्रक्रिया, वी0वी0 पैट की पर्चियों को सील करने की प्रक्रिया को भी जाना तथा उन्होने उपस्थित सभी प्रशिक्षुओं से ध्यान पूर्वक ई0वी0एम0 मशीन की पूर्ण प्रक्रिया को जानने के निर्देश दिये तथा मास्टर ट्रेनर को भी उन्होने व्यक्तिगत रूप से यह निर्देश दिये कि वह पीठासीन अधिकारियों को पूर्ण प्रक्रिया से अवगत करायें इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। इसके बाद जिलाधिकारी महोदय गांधी फैज-ए-आम कालेज में निरीक्षण के लिये पहुचे जहां, ई0वी0एम0 मशीनो की तैयारी/कमशनिंग प्रक्रिया चल रही है।उन्होने कहा कि कमशनिंग प्रक्रिया के लिये कोई भी प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधि अवलोकन कर सकते है तथा मॉकपोल में प्रतिभाग कर सकते है और पूरी प्रक्रिया का जयजा लिया। यहा पर केन्द्र के प्रवेश द्वार पर रजिस्टर व लॉगं बुक न रखे जाने पर जिलाधिकारी ने अत्यन्त नाराजगी व्यक्त की तथा मौके पर ही लॉग बुक व रजिस्टर का इन्तेजाम करवाकर सर्वप्रथम स्वयं का विवरण दर्ज कराया, तथा उपस्थित जांच कर्मियों को सख्त चेतावनी दी कि केन्द्र पर किसी भी आने-जाने बाले व्यक्ति को बिना आई0डी0 कार्ड के प्रवेश न दें तथा उसका पूर्ण विवरण रजिस्टर मे दर्ज करें।
इस मौके पर 133 तिलहर, 132 जलालाबाद,135 शाहजहाँपुर विधानसभाओं के रिर्टनिंग अधिकारियों ने जिलाधिकारी को चल रही कमशनिंग प्रक्रिया को बताया। जिलाधिकारी महोदय ने यह निर्देश दिये कि वह स्वयं उपस्थित रह कर पूरी प्रक्रिया को सम्पन्न कराये। इस कार्य में कोई लापरवाही न बरती जाये। तथा पूरी प्रक्रिया को चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार ही सम्पन्न कराया जाये।
Comments