एसपी अभिनन्दन का चला आरक्षी सिपाहियों पर चाबुक
- Posted By: Anil Kumar
- खबरें हटके
- Updated: 28 July, 2020 14:40
- 3077

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी। जुलाई 27, 20
रिपोर्ट- राहुल यादव पिपरी
एसपी अभिनन्दन का चला आरक्षी सिपाहियों पर चाबुक
कौशाम्बी। लंबे समय से एक ही थाने पर जमे आरक्षियो पर एसपी अभिनन्दन का चाबुक आखिर चल गया। दो दर्जन से अधिक आरक्षियों के कार्यक्षेत्र में एसपी ने फेरबदल कर दिया। सीसीटीएनएस आरक्षियो के कार्यक्षेत्र में बदलाव बेहतरीन कानून व्यवस्था एवं शानदार पुलिसिंग के सदर्भ में किया गया। एसपी का सख्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू। आरक्षियों सहित महिला आरक्षियो का भी तबादला किया गया, जो लंबे समय से थाने में आरक्षी तैनात थे।

Comments