सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर 'रन फॉर यूनिटी' ने भरा जोश; काकोरी, दुबग्गा और पारा में दौड़े छात्र, युवा और पुलिसकर्मी
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 1 November, 2025 07:34
- 48

रिपोर्ट मोहम्मद आकिल.....
सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर 'रन फॉर यूनिटी' ने भरा जोश; काकोरी, दुबग्गा और पारा में दौड़े छात्र, युवा और पुलिसकर्मी
राष्ट्रीय एकता दिवस: एकजुटता के संकल्प के साथ दौड़ा पूरा शहर, सरदार पटेल के आदर्शों को किया याद।
सशक्त नारी: दुबग्गा में एसीपी ने दिलाई एकता की शपथ, कहा- सशक्त नारी ही सशक्त प्रदेश की पहचान।
काकोरी, दुबग्गा, पारा, लखनऊ। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में, शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर काकोरी, दुबग्गा, और पारा में पुलिस के सहयोग से रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस दौड़ में छात्रों, सामाजिक संगठनों, युवाओं, और पुलिसकर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और देश की एकता के प्रतीक सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
काकोरी में छात्रों ने भरी हुंकार
काकोरी में, दुर्गागंज चौराहे से बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज तक एक किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया गया। छात्रों और क्षेत्रवासियों ने इस दौड़ में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जो बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज में जाकर समाप्त हुई। इस दौरान इंस्पेक्टर सतीश राठौर, चेयरमैन रोहित साहू, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शिशिर यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष विपिन, गोपी राजपूत, हिंदू जन सेवा समिति के अध्यक्ष प्रज्वल गुप्ता, और प्रधानाचार्य राजकुमार सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
दुबग्गा में एसीपी ने दिलाया एकता का संकल्प
दुबग्गा क्षेत्र में, एसीपी शकील अहमद के नेतृत्व में रन फॉर यूनिटी निकाली गई। कार्यक्रम में इंस्पेक्टर अभिनव वर्मा, आम्रपाली चौकी इंचार्ज कुलदीप यादव, वरिष्ठ उप निरीक्षक राकेश पटेल, मिशन शक्ति प्रभारी एसआई नेहा वर्मा, और एंटी रोमियो प्रभारी दिव्या सिंह राठौर मौजूद रहीं।
एसीपी शकील अहमद ने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं, व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों को भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत लाए गए नए कानूनों और राष्ट्रीय एकता में सरदार पटेल के महान योगदान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से महिला सशक्तीकरण पर जोर देते हुए कहा कि सशक्त नारी ही सशक्त प्रदेश की पहचान हैं।
पारा में देशभक्ति और एकजुटता का सैलाब
पारा क्षेत्र में आयोजित रन फॉर यूनिटी का शुभारंभ इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। इसके बाद उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली। इस दौड़ में पुलिसकर्मियों के साथ बुद्धेश्वर विकास महासभा के अध्यक्ष राजेश शुक्ला, क्षेत्रीय पार्षद धर्मेंद्र सिंह, व्यापारियों और बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। स्थानीय नागरिकों ने सड़कों पर उतरकर प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। रन फॉर यूनिटी ने पारा की सड़कों को देशभक्ति और एकजुटता की भावना से सराबोर कर दिया।
Comments