ईद के त्यौहार को आपसी प्रेम एवं खुशी के साथ मनाने के संबंध में जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी ने की मीटिंग
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 19 May, 2020 23:41
- 2713

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कानपुर
ब्यूरो रिपोर्ट - सुरेन्द्र शुक्ल
19 मई 2020
ईद के त्यौहार को आपसी प्रेम एवं खुशी के साथ मनाने के संबंध में जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी ने की मीटिंग
जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी ईद के त्यौहार को आपसी प्रेम एवं खुशी के साथ कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव को दृष्टिगत रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए मनाए जाने के संबंध में बैठक संपन्न हुई l
बैठक में जिलाधिकारी ने अपर नगर आयुक्त को आगामी ईद के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए हॉटस्पॉट क्षेत्रों ,ईदगाह, सहित मुस्लिम बहुल इलाकों में साफ सफाई का विशेष अभियान चलाकर साफ सफाई व्यवस्था, कूड़े का उठान और चूना छिड़काव तथा सैनिटाइजेशन कराए जाने एवं मार्ग प्रकाश की समुचित व्यवस्था आदि कराए जाने के संबंध में निर्देशित किया l
बैठक में उन्होंने पेयजल की समुचित आपूर्ति की व्यवस्था के साथ विद्युत की आवश्यक उपलब्धता सुनिश्चित करने के संबंध में निर्देश दिए l उन्होंने ईद का त्यौहार के अवसर पर लोगों को सिवयी व खजूर की समुचित उपलब्धता कराए जाने के साथ अमन और खुशी के वातावरण में त्योहार को मनाए जाने के संबंध में अवगत कराया l
उन्होंने कहा कि अभी हमें कोविड संक्रमण से बचाव हेतु सतर्क एवं सजग रहकर इस ईद के पर्व को मनाना है lबैठक में डीआईजी /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव ने कहां कि हमें कोवीड वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए अभी सचेत एवं सतर्क रहना है क्योंकि जनपद में शहर तथा गांव में प्रवासी श्रमिक बाहर के विभिन्न प्रदेशों से आ रहे हैं, जिनमें संक्रमण होने का खतरा है अतः किसी भी व्यक्ति के आसपास के क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति किसी प्रदेश से आता है तो इसकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन को दें, जिससे कि उस बाहर से आने वाले व्यक्ति की कोविद की जांच कर संक्रमण से बचाव को रोका जा सके l
उन्होंने कहा कि कोराना के संक्रमण के समय सभी मुस्लिम भाइयों और सभी वर्ग तथा समुदाय के लोगों ने एकजुटता दिखाकर जिला प्रशासन का पूरा सहयोग किया है तथा सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने में सहयोग प्रदान किया है, इसी प्रकार आगामी ईद के त्यौहार में भी मुस्लिम भाई सहयोग करके सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखते हुए अपने घरों में साफ-सफाई विशेष रूप से रखेंगे तथा नमाज आदि घरों पर अदा करके इस kovid संक्रमण के संकट से मुक्ति दिलाने हेतु सहयोग करेंगे l इस अवसर पर शहर काजी आलम रजा नूरी, मोहम्मद हामिद, मौलाना उसामा मोहम्मद आसिम, मौलाना अब्बास सहित मुस्लिम धर्मगुरु ने ईद के त्यौहार पर पुलिस प्रशासन को सहयोग करने हेतु सहमति दी बैठक में विभिन्न धगुगुरु प्रतिनिधि तथा अपर जिलाधिकारी नगर विवेक कुमार श्रीवास्तव सहित मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे l
Comments